पहले टेस्ट मैच के टॉस में देरी, लंच के बाद फिर से अंपायर्स मैदान का करेंगे निरीक्षण - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

पहले टेस्ट मैच के टॉस में देरी, लंच के बाद फिर से अंपायर्स मैदान का करेंगे निरीक्षण












स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (PAK vs BAN) दो मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 21 अगस्त यानी आज से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच आज रावलपिंडी में खेला जाना है।


इस मुकाबले में हर किसी की नजरें बाबर आजम पर रहेगी। शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने का शानदार मौका होगा। दूसरी ओर, बांग्लादेश के लिए भी यह सीरीज अहम है, क्योंकि उनके देश में हुई उथल-पुथल के बाद यह पहली सीरीज है।

अगर बात करें पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो दोनों टीमों के बीच कुल 13 टेस्ट मैच खेले गए है, जिसमें पाकिस्तान का पलड़ा काफी मजबूत है। पाकिस्तान की टीम ने 12 मैच जीते है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। वहीं, बांग्लादेश की टीम को पहली जीत का इंतजार है।

PAK vs BAN 1st Test Live Score: अंपायर्स अभी भी नहीं है खुश


पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच अभी तक शुरू नहीं हुआ। अब अंपायर्स भी खुश नहीं नजर आ रहे हैं। 1 बजकर 30 मिनट मैदान का इंस्पेक्शन करेंगे।
21 Aug 202412:48:39 PM
PAK vs BAN Live Score: 1 बजे मैदान का इंस्पेक्शन करेंगे अंपायर्स


लंच के बाद अंपायर्स मैदान का निरीक्षण करने मैदान पर 1 बजे उतरेंगे।
21 Aug 202412:07:04 PM
PAK vs BAN Live Score: लंच के बाद फिर से मैदान का इंस्पेक्शन करेंगे अंपायर्स


लंच के बाद मैदान का निरीक्षण करने फिर से अंपायर मैदान पर उतरेंगे और फिर फैसला होगा कि ये मैच कब तक शुरू होगा।
21 Aug 202411:53:39 AM
PAK vs BAN Live Score: फारुकी अहमद को बनाया BCB का अध्यक्ष


पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले ढाका से एक बड़ी खबर सामने आई। पूर्व बांग्लादेशी टीम के कप्तान फारुक अहमद को बीसीबी का अध्यक्ष बना दिया गया है। नजमुल हसन के इस पद से संन्यास के बाद अब उन्हें ये जिम्मेदारी मिली है।
21 Aug 202411:32:03 AM
PAK vs BAN Test Live Score: 12 बजे से शुरू हो सकता है मैच


पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच का टॉस 11:30 बजे और 12 बजे से मैच शुरू हो सकता है।


21 Aug 202411:06:52 AM
PAK vs BAN Live Score: नजमुल हुसैन शांतो ने क्या कहा?


बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा कि शाकिब अल हसन को इस खेल को बहुत लंबे समय तक खेला है, इसलिए उन्हें अपनी भूमिका का पूरा ज्ञान है। वे जानते हैं कि खुद को कैसे तैयार करना है, इसलिए मैं उनकी राजनीतिक करियर के बारे में नहीं सोच रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि वे इस श्रृंखला में कुछ खास करेंगे। वे एक पेशेवर क्रिकेटर हैं और हम सभी उन्हें एक क्रिकेटर के रूप में ही देखते हैं, ईमानदारी से कहूं तो।
21 Aug 202410:43:01 AM
PAK vs BAN Live Score: 11 बजे होगा दूसरा इंस्पेक्शन


मैदान का इंस्पेक्शन करने अंपायर्स 11 बजे फिर से उतरेंगे।
21 Aug 202410:30:04 AM
PAK vs BAN Test Live Score: रावलपिंडी में आज कैसा रहेगा मौसम?


रावलपिंडी में आज बारिश के 40 प्रतिशत संभावना है। पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच अभी शुरू नहीं हुआ है। आउटफील्ड गीली होने की वजह से पहले टेस्ट मैच के लिए टॉस प्रक्रिया भी नहीं हुई है।
21 Aug 202410:09:49 AM
Pakistan vs Bangladesh 1st test Live Score: आउटफील्ड गीली होने के कारण टॉस में देरी


पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच में रावलपिंडी में बीती रात बारिश होने के कारम मैदान अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है और मैदान कर्मी मैदान सुखाने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल टॉस में देरी हो गई है। आउट फील्ड गीली होने के चलते मैदान का निरीक्षण करने 10 बजे अंपायर्स उतरेंगे।

Pages