अजित पवार इस नेता को भेजने जा रहे हैं राज्यसभा, लग गई अंतिम मुहर - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

अजित पवार इस नेता को भेजने जा रहे हैं राज्यसभा, लग गई अंतिम मुहर

 






2024: महाराष्ट्र में राज्यसभा की दो सीटें खाली हुई हैं, जिनके लिए चुनाव 3 सितंबर को कराए जाने हैं. बुधवार को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है




महाराष्ट्र में राज्यसभा की दो रिक्त सीटों पर चुनाव होना है, जिसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख बुधवार (21 अगस्त) है. महाराष्ट्र में राज्यसभा की एक सीट पर बीजेपी और एक पर अजित पवार गुट की एनसीपी चुनाव लड़ेगी. एनसीपी ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. एनसीपी की ओर से नितिन पाटील (Nitin Patil) नामांकन भरेंगे.

बीजेपी ने धैर्यशील पाटील के नाम की घोषणा करते हुए दूसरी सीट अजित पवार गुट को दे दी थी. धैर्यशील और नितिन जब नामांकन दाखिल करेंगे तो उस वक्त डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार मौजूद रहेंगे. धैर्यशील पाटील पहले शेतकरी कामगार पार्टी के बड़े नेता रहे हैं.




Pages