हरियाणाः फरीदाबाद में बहनों से राखी बंधवाने आए युवक की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

हरियाणाः फरीदाबाद में बहनों से राखी बंधवाने आए युवक की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली



हरियाणा के फरीदाबाद के आदर्श नगर में राखी के त्यौहार के दिन रोहतक से अपने घर बहन से राखी बंधवाने आए 19 वर्षीय युवक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. युवक की हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चला है और यह मर्डर मिस्ट्री बना हुआ है.


दरअसल, फरीदाबाद के बल्लभगढ़ की
आदर्श नगर कॉलोनी में अरुण रहता था. राखी के दिन वह अपने घर आया था. इस दौरान घर में घुसकर दो हमलावरों ने उसे गोली मार दी. अरुण रोहतक में डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहा है और वहीं रहता था, लेकिन राखी के त्यौहार के चलते बहन से राखी बंधवाने के लिए घर पर आया था, तभी ताक लगाकर बैठे दो हमलावरों ने अरुण की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. वहीं गोली लगने के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए थे, जहां पर उपचार के दौरान अरुण की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

Pages