उपचुनाव को लेकर एक्शन मोड में बसपा, मायावती इसी महीने सभी सीटों पर प्रत्याशी करेंगी फाइनल - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

उपचुनाव को लेकर एक्शन मोड में बसपा, मायावती इसी महीने सभी सीटों पर प्रत्याशी करेंगी फाइनल



उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों की घोषणा भले ही अभी न हुई हो, मगर सियासी सरगर्मी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. सत्तापक्ष (एनडीए) और विपक्षी गठबंधन (इंडिया ब्लॉक) सभी सीटों पर जीत के दावे कर रहे हैं. उधर, बसपा प्रमुख मायावती ने खुद की दम पर मैदान में उतरने का फैसला किया है. इसके लिए प्रत्याशियों का मंथन भी उनका अंतिम दौर में है. दावा है कि इसी माह सभी सीटों पर प्रत्याशी फाइनल हो जाएंगे.


बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल
ने News 18 से उपचुनाव की तैयारियां साझा कीं. उनका दावा है पार्टी सभी सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी. इसके लिए चुनाव वाली सभी सीटों पर प्रभारी तय किये जा रहे हैं. 10 सीटों में से 5 पर प्रभारी नियुक्ति किये जा चुके हैं. शेष पांच सीटों पर भी माह के अंत तक प्रभारियों की घोषणा हो जाएगी. बसपा में यही प्रभारी समय आने पर बतौर प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करते हैं. विषम परिस्थितियों में ही कभी कभार टिकट में बदलाव होते हैं.

दरअसल, यूपी की करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मंझवा और सीसामऊ सीट पर उपचुनाव होना है. इन सीटों में 5 समाजवादी पार्टी के पास थीं. इसके अलावा रालोद-निषाद पार्टी की एक-एक सीट पर जीती थी, जबकि बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी. अब देखना होगा कि बसपा का उपचुनाव में कितना असर छोड़ पाती है.

बसपा के इन सीटों पर ये होंगे उम्मीदवार
बसपा ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से शाह नजर को प्रभारी बनाया है. यही पार्टी के उम्मीदवार भी होंगे. वहीं, अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से राम गोपाल कोरी पार्टी के प्रत्याशी होंगे. इसके अलावा मझवा से दीपू तिवारी, कटेहरी से अमित वर्मा और फूलपुर से शिवबरन पासी पार्टी के प्रत्याशी होंगे. इन नामों की पार्टी के विधानसभा में चल रहे कार्यक्रमों में घोषणा की गई है. इन्हें विधानसभा प्रभारी भी बनाया गया है, जल्द ही अधिकृत सूची भी जारी हो जाएगी.

Pages