बागेश्वर धाम जा रहे थे श्रद्धालु, बीच रास्ते हो गया भीषण हादसा, यूपी के 7 लोगों की मौत - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

बागेश्वर धाम जा रहे थे श्रद्धालु, बीच रास्ते हो गया भीषण हादसा, यूपी के 7 लोगों की मौत




छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया है. यहां विश्व विख्यात बागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालू सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई. इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जाता है कि हादसे के बाद 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि, दो लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतक उत्तर प्रदेश के बलरामपुर, फैजाबाद, फारूकाबाद और महोबा जिले के बताए जा रहे हैं.


हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी टैक्सी ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैक्सी के परखच्चे उड़ गए. हादसे के वक्त टैक्सी में 13 लोग सवार थे. एसपी अगम जैन ने बताया कि हादसा नेशनल हाईवे 39 फॉरलेन पर हुआ. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. एसपी जैन ने जिला अस्पताल में घायलों का भी हालचाल जाना. जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Pages