अवैध मदिरा जप्त - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

अवैध मदिरा जप्त





उमरिया नवंबर - सहायक आबकारी आयुक्त कीर्ति दुबे के मार्गदर्शन में जिला उमरिया में अवैध मदिरा के विक्रय, संग्रह व परिवहन पर रोक हेतु कार्यवाही की गई। वृत प्रभारी नौरोजाबाद द्वारा बन्ना नाला के नजदीक से 210 कीलो महुआ लाहन जब्त कर मौके पर नष्ट किया व 1 अज्ञात प्रकरण कायम किया गया । वृत मानपुर में  रामखेलावन प्रजापति, दमोय के कब्जे से 16 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त किया। लल्लू जयसवाल, इंदवार के कब्जे से 75 किलो महुआ लाहन जब्त कर मौके पर नष्ट किया गया। जिले की कुल कार्यवही दौरान आरोपी के विरुद्ध  म.प्र. आबकरी अधिनियम 1915  की धारा 34(1) के तहत कार्यवाही कर  कुल 285 किलो महुआ लाहन व 16 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त कर 03 न्यायलीन प्रकरण पंजीबद्ध किया । जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 31,000 हैं। कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक हनुमान सिंह व पिंकी हिंदुजा के नेतृत्व में की गई। साथ ही आबकारी आरक्षक अवध बघेल, रितिका साहू, विद्या सिंह, इंद्रभान सिंह व ज्ञानेंद्र मिश्रा कार्यवाही में सम्मिलित रहे।

Pages