नगर में निकाली गई स्वच्छता रैली - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

नगर में निकाली गई स्वच्छता रैली


उमरिया



। सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय उमरिया डा के सी सोनी ने बताया कि  स्वच्छता रैली जिला चिकित्सालय उमरिया से उमरिया शहर में निकाली गई। स्वच्छता के उन्मुखीकरण हेतु बायो मेडिकल वेस्ट से संबंधित नुक्कड नाटक का भी आयोजन किया गया हैं। स्वच्छता रैली में डॉ० के० सी० सोनी सिविल सर्जन उमरिया
, डॉ० संदीप सिंह आर.एम., डॉ० मुकुल तिवारी, डॉ० राजीव लोचन द्विवेदी श्रीमती बृजेश नंदनी पाण्डेय नर्सिंग सिस्टर, चंद्रकला द्विवेदी नर्सिंग ऑफीसर, श्रीमती सुभद्रा वर्मा नर्सिंग ऑफीसर, श्रीमती किरण पाण्डेय नर्सिंग ऑफीसर एवं समस्त नर्सिंग ऑफीसर जिला चिकित्सालय उमरिया एवं पैरामेडिकल छात्र रैली में सम्मिलित हुये ।

Pages