- GRAMEEN SANDESH

BREAKING


मृतक द्वारा आरोपियों को मोटरसायकिल न देने की मामूली सी बात पर आरोपियों द्वारा की गई हत्या

फोटो 3

उमरिया 28 नवंबर - फरियादी विकाश व्दिवेदी व्दारा 18 नवंबर 2023 को थाना इंदवार में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसके पिताजी रामदास व्दिवेदी उम्र 45 साल ग्राम पड़खुरी में अजई तालाब के पास बने घर में अकेले रहकर खेती का काम देखते थे ,बाकी पूरा परिवार राजेन्द्रग्राम मे रहता है । दिनांक 17 नवंबर 2023 की शाम करीब 7 बजे मैं अपनी मां सुशीला व्दिवेदी के साथ राजेन्द्रग्राम से अपने पिता के घर ग्राम पडखुरी आये तब दरवाजे पर बाहर से चिटकिनी लगी थी जिसे खोलकर घर के अंदर गये और देखे कि पिता मृत अवस्था में कमरे के अंदर पडे हुये है देखकर प्रतीत होता है कि 3-4 दिन पहले मृत्यु हुई है । फरियादी की सूचना पर थाना इंदवार में मर्ग क्रमांक 73/23 धारा 174 जाफौ कायम कर जांच में लिया गया । मर्ग जांच दौरान प्राप्त तथ्यो एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला पाये जाने पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 302,201 के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया ।

मामले की गभीरता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू द्वारा संबंधितो को मामले का खुलासा करने एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । संबंधित थाना प्रभारी एवं विवेचना टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक उमरिया के कुशल मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस उमरिया के निर्देशन में आरोपियो की पतासाजी हेतु कार्यवाही प्रारंभ की गई । विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि प्रकरण में गायब मृतक की मोटरसायकिल ग्राम बचहा निवासी शत्रुघन कोल के पास देखी गई है । विवेचना टीम के अथक प्रयास से संदेही शत्रुघन कोल को दस्तयाब कर बारीकी से पूछताछ की गई जिस पर पता चला कि घटना दिनांक के समय आरोपी शत्रुघन कोल अपने भांजे कमलेश के साथ अपनी बहिन के घर ग्राम पड़खुरी गया था उसी दौरान दोनो आरोपी मृतक रामदास द्विवेदी के घर गये और उसकी मोटर साईकिल मांगे तो मृतक रामदास द्वारा मोटरसायकिल देने से मना कर दिया जिस पर क्रोधित होकर आरोपियों द्वारा डंडे से सिर पर बार कर घायल कर दिया गया बाद गला दबाकर मार डाला गया । आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार किये जाने पर वैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है ।

आरोपियो में नाम गिरफ्तार आरोपी शत्रुघन उर्फ शत्रूभान कोल उम्र 22 साल निवासी बचहा जिला उमरिया , कमलेश उर्फ बाटली कोल उम्र 34 साल निवासी ग्राम पपौंध शामिल है। अंधीहत्या का खुलासा करने में पुलिस अधीक्षक उमरिया के कुशल मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस उमरिया के निर्देशन में निरीक्षक विजय सिंह पाटले थाना प्रभारी इंदवार, सउनि (चालक) शहजाद सिंह, प्र.आर. नीतेश दुबे, प्र.आर. अजय सिंह , आर. रविन्द्र मौर्य, आर. विनय साहू, आर. छविलाल थाना इंदवार एवं संदीप सिंह (सायबर सेल उमरिया) की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Pages