जबलपुर-
केन्द्र शासन की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत 2018-19 से 2020-21 तक लाभान्वित इकाईयों के लिए पीएमईजीपी नेशनल अवार्ड हेतु ऑनलाइन नॉमिनेशन लिये जा रहे हैं। इच्छुक हितग्राही अपना नॉमिनेशन https://kviconline.gov.in./pmegpeportal/ पर जाकर सभी जानकारी एवं वांछित दस्तावेज अपलोड कर भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग भवन कटंगा अथवा खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत जबलपुर में संपर्क कर सकते हैं।