जबलपुर-
ग्राम लमती में कचनार सिटी से लगे सप्त ऋषि नगर के पीछे ओमतीनाला के ओवर फ्लो मे एक परिवार के फंस जाने की जैसे ही खबर मिली। तत्काल ही मौके पर अपर कलेक्टर श्री नमः शिवाय अरजरिया, तहसीलदार श्री राजेश सिंह नायब तहसीलदार श्री संदीप जायसवाल पहुँचे। मौक़े पर एसडीआरएफ की बचाव दल पहुँच चुका था साथ मे होमगार्ड्स की टीम भी थी। स्थिति का जायजा लेने कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी भी मौके पर पहुँचे।
जलभराव में फंसे परिवार को निकालने के लिये मोटरबोट का उपयोग किया गया।लेकिन पीड़ित परिवार दूसरे तरफ से सुरक्षित रूप से जलभराव क्षेत्र से बाहर निकल गया और कलेक्टर डॉ इलैयाराजा से मिले।