जबलपुर-
लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर संभागायुक्त बी चंद्रशेखर ने संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को अपने जिलों में अत्यधिक सतर्कता बरतने तथा राहत एवं बचाव कार्य के लिये सभी जरूरी तैयारी रखने के निर्देश दिये हैं।
संभागायुक्त ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में भी संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसी स्थिति में हर स्तर पर सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है खास तौर पर ऐसे निचले क्षेत्रों में जहाँ जल प्लावन की आशंका ज्यादा हो। उन्होंने ऐसे क्षेत्रों से लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश भी दिये हैं, जहाँ जलभराव की स्थित बन सकती है।
श्री चंद्रशेखर ने कलेक्टरों से कहा कि वे अपने जिलों में ऐसे सभी पुल-पुलियों और रपटों पर बैरियर या ड्रॉप गेट लगवायें जिनके डूब में आने की जरा भी आशंका हो। श्री चंद्रशेखर ने कहा कि ऐसे प्रत्येक पुल-पुलियों के दोनों छोर पर पुलिस कर्मी अथवा ग्राम कोटवार, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य या सबंधित एजेंसी के कम से कम दो कर्मचारी तैनात किये जायें और इन पर किसी को भी आने दिया न जाये।
संभागायुक्त श्री चंद्रशेखर ने कलेक्टरों से कहा है कि बारिश से डूब में आने वाले क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य के संचालन के लिये होमगार्ड एवं जिला आपदा प्रबंधन टीम को नाव, मोटरवोट और अन्य सभी जरूरी उपकरणों के साथ मुस्तैद रखने के निर्देश भी दिये हैं। ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें तत्काल प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जा सके।
श्री चंद्रशेखर ने कलेक्टरों को जारी निर्देशों में कहा है कि भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुये राहत शिविर के लिये सुरक्षित स्थानों को चिन्हित कर लिया जाये और ऐसे स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न के साथ-साथ दवाइयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाये। उन्होंने बारिश के कारण डूब में आने की संभावना वाले क्षेत्रों से ऐसी गर्भवती महिलाओं को तुरंत स्वास्थ्य केंद्रों में शिफ्ट करने के भी निर्देश दिये हैं जिनका प्रसव का समय नजदीक है।
संभागायुक्त ने सभी जिला कलेक्टरों से उनके जिलों में स्थित बांध एवं बड़े तालाबों में जल भराव की स्थिति पर भी नजर बनाये रखने कहा है। उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को भी फील्ड में रहकर बांध और जलाशयों की निगरानी रखने के निर्देश दिये जायें। श्री चंद्रशेखर ने कहा कि बांध से पानी छोड़े जाने की पूर्व सूचना निचले इलाकों को दी जाये, ताकि समय रहते जरूरी कदम उठायें जा सके।