स्मार्ट सिटी और हितकारिणी महिला महाविद्यालय द्वारा निकाली गई तिरंगा रैली - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

स्मार्ट सिटी और हितकारिणी महिला महाविद्यालय द्वारा निकाली गई तिरंगा रैली



जबलपुर-

हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जन जागरूकता पैदा करने तथा 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का संदेश देने हितकारिणी महिला महाविद्यालय एवं जबलपुर स्मार्ट सिटी के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय की छात्राओं, प्राध्यापकों और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा आज शुक्रवार को बाइक एवं स्कूटर रैली का आयोजन किया गया।

     रैली में हितकारिणी महिला महाविद्यालय की 150 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया । कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ नीलेश पांडे, जबलपुर स्मार्ट सिटी से, सुश्री शैलजा सुल्लेरे, प्रशासनिक अधिकारी रवि राव इनक्यूबेशन सेंटर से अग्रांशु द्विवेदी आदि भी शामिल थे। हितकारिणी महिला महाविद्यालय परिसर से प्रारम्भ हुई यह रैली तीनपत्ती चौक से हाईकोर्ट चौक होते हुये गांधी लाइब्रेरी टॉउन हाल में सम्पन्न हुई।

Pages