जबलपुर-
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक आयोजित किये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने सामाजिक, धार्मिक सांस्कृतिक संस्थाओं के साथ-साथ समाज का हर वर्ग अपनी सहभागिता दर्ज करा रहा है ।
इसी क्रम में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर से सुबह 10:30 बजे किन्नर समाज द्वारा जनचेतना रैली निकाली गई । रैली को कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, जिला पंचायत सीईओ डॉ सलोनी सिडाना, नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह एवं डिप्टी कलेक्टर मणीन्द्र सिंह भी मौजूद थे। किन्नर समाज द्वारा निकाली गई इस रैली ने ओमती, नया मोहल्ला, मालवीय चौक, रानीताल आदि प्रमुख मार्गो पर भ्रमण किया तथा नागरिकों से हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की । रैली में साध्वी शिरोमणि,किन्नर महामंडलेश्वर सन्तोषी माता, भूमि दुबे, कमला ठाकुर, नेहा जहम्मानी, पूजा श्रीवास, सुमन कश्यप, गीता सिंह राजपूत, यशोदा दीदी ,रियांश दुबे सहित अन्य लोग शामिल थे ।
रैली की शुरुआत में श्री उमाशंकर अवस्थी, विकास चौदहा, अनिल मरावी के के तिवारी आशीष उपाध्याय, दुर्गेश खातरकर, आर एस शुक्ला, अजीत दुबे आदि ने किन्नर समाज के लोगों को 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने की शपथ दिलाई।