जबलपुर. हर साल की तरह नया मुहल्ला बंद कुआं मैदान पर शनिवार 20 अगस्त को जलसए इमाम हुसैन व लंगर ए आम का आयोजन किया गया है. समाजसेवी पप्पू वसीम खान परिवार द्वारा आयोजित जलसे का आगाज़ सुबह 8 बजे कुरान ख्वानी से होगा. बाद न्याज़ सलातो सलाम पेश कर शहर व देश की खुशहाली एवं तरक्की के लिए दुआएं की जायेंगी. जलसे के बाद लंगर ए आम का अहतिमाम किया गया है. पप्पू वसीम खान व परिजनों ने बड़ी तादाद में न्याज़ एवं लंगर में शिरकत करने की अपील की है.