स्वतंत्रता दिवस की शाम देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

स्वतंत्रता दिवस की शाम देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

 

 












जबलपुर-

स्वतंत्रता दिवस की शाम पर कल मानस भवन में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशभक्ति से ओत-प्रोत एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई।   

      सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ संभागायुक्त श्री बी चंद्रशेखर एवं कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की।

       जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम के सहयोग से आयोजित सांस्कृतिक संध्या में रुपाली शर्मा एवं अंतरराष्ट्रीय गायक कलाकार सुश्री इशिता विश्वकर्मा द्वारा खनकती आवाज और जोशीले अंदाज में प्रस्तुत किये गये देशभक्ति गीतों ने उपस्थित श्रोताओं को राष्ट्र के प्रति सम्मान और भारतीय होने के गर्व के भाव से भर दिया। कार्यक्रम में स्वरागिनी कला केंद्र के कलाकारों द्वारा वन्दे मातरम पर प्रस्तुत नृत्य को जमकर सराहना मिली। श्री झील सिंह के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य में सुआ गीत की प्रस्तुत ने सांस्कृतिक विरासत व एकता की अलख जगाई।

आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित की गई सांस्कृतिक संध्या में पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह एवं नमः शिवाय अरजरिया तथा बड़ी संख्या में संगीत और कला प्रेमी मौजूद थे।

      कार्यक्रम के समापन पर अंकुर कार्यक्रम के तहत पौधारोपण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गये।

Pages