जबलपुर-
सड़क सुरक्षा एवं हेलमेट जागरूकता को लेकर पुलिस अधीक्षक जबलपुर व टीआई अधारताल के निर्देशानुसार स्काउट एंड गाइड के बच्चों के द्वारा जागरूकता रैली निकालकर लोगों को हेलमेट लगाने, गाड़ी धीमी चलाने, यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। बच्चों ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करने वाला स्वयं सुरक्षित रहता है। साथ ही दूसरे को सुरक्षा प्रदान करता है। हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करें। वाहन चलाते समय मोबाइल व इयर फोन का प्रयोग न करें। न ही चालक से बात करें।सदैव यातायात नियम व संकेतों का पालन करें। वाहनों पर काली फिल्म न लगाएं। पायदान पर लटक कर यात्रा न करें, न ही गलत दिशा से वाहन को ओव्हरटेक करें। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने दें और न ही निर्धारित गति से तेज वाहन चलाएं। उचित संकेत दिए बगैर वाहन को न मोड़े। नशे में वाहन न चलाएं, रात में डिपर का प्रयोग करें। कार्यक्रम के दौरान डॉ प्रतिभा उर्मलिया, डॉ राजकुमारी गुप्ता, डॉ जगमोहन नेमा, वृंदावन उर्मलिया, स्काउट एंड गाइड से कृति उर्मलिया, गोविंद ठाकुर, प्रथम उर्मलिया, सलिल पटेल, सोनम ,राधिका, करन, शशि सिंह, राजा पटेल एवं सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।