प.म.रे. में मनाया गया सद्भावना दिवस - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

  
demo-image

प.म.रे. में मनाया गया सद्भावना दिवस

WhatsApp%20Image%202022-08-19%20at%207.06.15%20PM



महाप्रबन्धक सुधीर कुमार गुप्ता ने दिलाई सद्भावना की शपथ

जबलपुर - पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय में प्रतिवर्ष दिनांक 20 अगस्त को भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी का जन्म दिवस सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी तारतम्य में दिनांक 20.08.2022 को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण आज दिनांक 18.08.2022 को पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में सद्भावना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पमरे के महाप्रंबधक सुधीर कुमार गुप्ता ने सभाकक्ष में उपस्थित प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक राजेश पाठक,प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मुकुल सरन माथुर,वरिष्ठ उप महाप्रबंधक वी. के. गुप्ता, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर आर.एस. सक्सेना, प्रमुख वित्त सलाहकार कार्तिक चैहान,प्रमुख मुख्य इजीनियर ए. के.पाण्डेय,प्रमुख मुख्य इलेक्ट्रिकल इंजीनियर राकेश कुमार गुप्ता,प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक डी.सी. अहिरवार,प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर सत्यवीर सिंह,प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता तथा महाप्रबन्धक के सचिव  राहुल जयपुरियार,मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई।
 महाप्रबन्धक ने जाति सम्प्रदाय,क्षेत्र,धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भवाना के लिए कार्य करने एवं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की प्रतिज्ञा दिलाई।   
 प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी  एस.के.अलबेला की उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन)  प्रभात द्वारा किया गया। इसी प्रकार पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मण्डलों के डिपो कार्यालयों एवं सभी विभागों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारीयों ने अपने-अपने कार्यस्थलों पर सद्भावना की शपथ ली।

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *