शहडोल- लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड क्षेत्र से होकर शहडोल-छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ने वाले सिंहपुर-शहडोल-तुलरा मार्ग में तुलरा से 5 किलोमीटर आगे घाट के शुरुआत में लैंडस्लाइडिंग होने से सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है जिसमें 15 से 20 ट्रक फसे हुए हैं लोक निर्माण विभाग तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के विभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में जेसीबी द्वारा मलवा हटाने का कार्य किया जा रहा है जिससे मार्ग में फंसे ट्रकों को निकाला जा सके उक्तआशय की जानकारी देते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी पुष्पराजगढ़ श्री अभिषेक चौधरी ने बताया है कि लैंडस्लाइड वाले मार्ग में फंसे हुए ट्रकों के निकालने के बाद मार्ग को प्रतिबंधित किया जाएगा जिससे किसी तरह की जनहानि ना हो सके उन्होंने बताया है कि सरई और तुलरा मार्ग को प्रतिबंध करने के लिए बैरिकेटिग की गई है उन्होंने बताया कि शहडोल की तरफ से आने वाले वाहनों को वापस शहडोल की और भेजकर अन्य वैकल्पिक मार्गों से आगे का मार्ग तय करने को कहा जा रहा है उन्होंने बताया है कि शहडोल की तरफ जाने वाले फसे वाहनों को निकालने की व्यवस्था तेजी से सुनिश्चित की जा रही है।
Jansampark Madhya Pradesh