जबलपुर - रेल प्रशासन द्वारा श्राद्धपक्ष के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर-गया-जबलपुर के मध्य पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया गया है। पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन को जबलपुर से गया के मध्य तीन ट्रिप तथा गया से जबलपुर के मध्य चार ट्रिप के लिए चलाया जा रहा है।इस स्पेशल ट्रेन का रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से दिनांक 25 अगस्त 2022 से आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि गाड़ी संख्या 01709 जबलपुर से गया स्पेशल ट्रेन दिनांक 11.09.2022, 16.09.2022 एवं 21.09.2022 को जबलपुर स्टेशन से 19.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.30 बजे गया स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01710 गया से जबलपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 10.09.2022, 15.09.2022, 20.09.2022 एवं 25.09.2022 को गया स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी।
कोच कम्पोजीशन : इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार, एवं 1 एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच रहेंगे।