घरेलू नुस्खों के चक्कर में चेहरे पर भूल कर भी न लगाएं किचन में रखीं ये चीजें - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

घरेलू नुस्खों के चक्कर में चेहरे पर भूल कर भी न लगाएं किचन में रखीं ये चीजें

 

 

किचन में रखे हर सामान में जादुई ताकत है, जो कभी स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं, तो कभी सेहत के लिए वरदान साबित होते हैं। लेकिन हर फायदे के लिए इन चीजों का उपयोग करने से पहले सही गलत जान लेना बहुत जरूरी होता है। किचन में रखी चीजें खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं, पर ये भी सच है कि कुछ चीजें सुंदरता बिगाड़ भी सकती हैं।

 
never use these kitchen ingredients in your face mask or apply on skin

अगर किचन के किसी सामान का उपयोग इसलिए करने जा रहे हैं कि उससे अपनी स्किन को चमका डालेंगे, तो जरा रूक जाइए। हो सकता है ये सोच आप पर भारी पड़ जाए। क्या पता आप ज्यादा खूबसूरती के चक्कर में ऐसी किसी सामग्री का उपयोग कर लें जो आपकी स्किन के लिए मुफीद ही नहीं है। ये सच है कि भारतीय रसोई में मौजूद सामान सेहत और त्वचा, दोनों के लिए ही खजाने जैसा है। लेकिन ये भी उतना ही सच है कि हर सामग्री का उपयोग अलग-अलग तरह से होता है। कोई सामग्री आपके चेहरे पर लग कर उसका निखार बढ़ा सकती है. जबकि कोई सामान ऐसा हो सकता है जो खाने में फायदेमंद हो लेकिन उसे लगाने से शक्ल ही बिगड़ जाए। इसलिए ये जान लेना भी जरूरी है कि किचन में रखा कौन सा सामान चेहरे पर लगा सकते हैं और कौन सा भूलकर भी चेहरे पर उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।

आटे

किचन में बहुत किस्म के आटे होते हैं; जैसे गेहूं का आटा, चावल और बेसन का आटा। ये सभी आटे तो अलग-अलग तरह से स्किन पर लगाए जा सकते हैं लेकिन मेदे का आटा या रवा चेहरे पर लगाने लायक नहीं होते। कॉर्न फ्लोर का नाम भी इसी फेहरिस्त में शामिल हैं। इन आटों से जुड़ा कोई भी प्रयोग चेहरे पर करने से पहले उन्हें स्किन के छोटे से हिस्से पर लगाकर आजमा जरूर लें।

मसाले

मसालों में ऐसे पाउडर शामिल हैं जो कई गुणों से भरपूर हैं, लेकिन सभी को चेहरे पर नहीं लगाया जा सकता। इसमें पहले नाम हल्दी का आता है जो हर तरह की स्किन टाइप के लिए मुफीद है। धनिया, मिर्ची जैसे मसालों को चेहरे पर किसी हालत में लगाने के बारे में न सोचें। धनिया के पानी से चेहरा धो सकते हैं लेकिन उसका पाउडर स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है।

विनेगर

विटामिन सी से भरपूर फल चेहरे की चमक बढ़ाते हैं। खटास में विनेगर भी कम नहीं। खासतौर से एप्पल साइडर विनेगर तो फायदों से लबरेज है, लेकिन स्किन पर इसका असर अलग हो सकता है। खासतौर से सेंसिटिव स्किन वालों को बहुत सोच समझ कर इसका उपयोग करना चाहिए, नहीं तो चेहरा बहुत ज्यादा खराब हो सकता है।

बेकिंग सोडा

कभी भी किसी भी फेस पैक या होम मेड स्क्रब में बेकिंग सोडा मिलाने की भूल न करें। ऐसा करने से स्किन पर डार्क पैचेज बन सकते हैं, तो वहीं रैशेज भी हो सकते हैं। इसलिए बेकिंग सोडा से जुड़ा कोई भी नुस्खा आजमाने से पहले सौ बार सोच लें।

तेल

वैसे तो अलग-अलग तेलों का स्किन पर अलग-अलग असर होता है। लेकिन सिर्फ स्किन की नमी और पोषण लॉक करने के लिए बिना जाने समझे किसी भी तेल का उपयोग न करें। जब भी तेल लगाकर देखना हो तो उसे हाथ की स्किन पर ट्राई करें। चेहरे पर लगाने से पहले बहुत छोटे पोर्शन पर उसे अप्लाई करके जरूर देखें। अगर आपको रिएक्शन नहीं होता है, तभी किसी ऑइल को फेस के लिए ट्राई करें।

(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। स्किन से जुड़ी किसी भी समस्या या इलाज के लिए डॉक्टरी सलाह जरूर लें।)




Pages