रोटरी क्लब ऑफ़ जाबालिपुरम का स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम संपन्न - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

  
demo-image

रोटरी क्लब ऑफ़ जाबालिपुरम का स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम संपन्न

WhatsApp%20Image%202022-08-19%20at%207.04.37%20PM

 


जबलपुर - कार्यक्रम में क्लब द्वारा  स्वतंत्रता दिवस का 75 वाँ एवं आज़ादी का  अमृतमहोत्सव बनाया गया। क्लब के सदस्यों द्वारा शासकीय विद्यालय शंकर शाह नगर रामपुर में  स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों के साथ झंडा फहराया गया।
साथ ही  बच्चों की तिरंगा रैली भी निकाली गई,हर वर्ष की भांति  बच्चे खुश थे क्योंकि उनको पता था की रोटरी वाले आये हैं तो गिफ्ट और मिठाई होगी ही जो उनहोने 2 साल से मिस किआ था।डांस,कविता,चित्रकला,गायन बच्चों द्वारा कर गया और उनको क्लब ने  पुरस्कृत किया ।
50 बच्चों  को पेंसिल,रबर,स्केल,मोम के रंग आदि दिए गए।
साथ ही  हर बच्चे को माज़ा,चिप्स और क्रीम बुसिक्ट्स का वितरण किया।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष अंकुर माहेश्वरी,खुशबू जी ,तृप्ति जी,डॉ पूजा,नेहा ,मेखला ,के के दुबे ,उत्तम माहेश्वरी,डॉ हर्ष राय,शोभित वर्मा,प्रसून मिश्रा,अनिमेष दस,अंकित,सृजन,दीपांशु अदि उपस्थित थे।

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *