कलेक्टर की अध्यक्षता में लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

कलेक्टर की अध्यक्षता में लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

 

 





जबलपुर-

कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी.की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन व लंबित पत्रों की विभागवार समीक्षा कर कहा कि एक-एक प्रकरणों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करना सुनिश्चित करें। कोई भी प्रकरण बिना अटेंड किये व निराकरण निम्न गुणवत्ता का न हो। साथ कहा कि प्रकरणों को गंभीरता से समझें और संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें और जिले का रैंकिंग सुधारें। कलेक्टर ने विशेष रूप से कहा कि नियमित रूप से डेली मॉनिट व सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को देखें व निराकरण करें।

उन्होंने कहा कि समाधान ऑनलाइन व सीएम मॉनिट के निराकरण भी प्राथमिकता से करें। नगर निगम प्रकाश पेयजल, सफाई व अतिक्रमण पर विशेष ध्यान दें। राशन कार्ड, संबंल योजना का लाभ और आयुष्मान कार्ड पात्र व्यक्ति को मिलना सुनिश्चित हो जाये, इस दिशा में विशेष प्रयास करने की आवश्यकता पर जो दिया गया। सीएम हेल्पलाइन के निराकरण के लिए माइक्रो प्लान बनाये और सिस्टम को इंप्रूमेंट करें जिससे समस्याओं का निराकरण शीघ्रता से हो सके। किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों से कहा विगत दिनों किसान प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में किसानों द्वारा उठाई गई समस्याओं का समाधान करें। शहपुरा व सहजपुर मटर मंडी के लिए फील्ड विजिट करने के निर्देश दिये साथ ही इसके लिए अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह को समन्वयक अधिकारी बनाया गया। सिंघाड़ा फसल में केसीसी का लाभ, मटर के बोरे में टैग लगाने, कुसुम योजना अंतर्गत ऊर्जा विकास निगम द्वारा अधिकतम हितग्राहियों को लाभान्वित करने, सभी पात्र व्यक्तियों को खाद्यान्न सुनिश्चित करने, मूंग दाल वितरण, दस्तक अभियान की प्रगति व रोजगार मेला, पटवारी गिरदावरी, नैनो यूरिया के उपयोग आदि से संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभागों की नियमित समीक्षा करें। वे स्वयं प्रथम शनिवार किसानों से संबंधित समस्याओं के निराकरण की समीक्षा करेंगे। द्वितीय शनिवार उद्योग तथा तृतीय शनिवार शिक्षा से संबंधित विषयों की समीक्षा की जायेगी। साथ ही समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा भी की जायेगी। बैठक में सीएम हेल्प लाइन के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक के दौरान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सुरक्षित पर्यटन का संकल्प भी दिलाया गया।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री शेर सिंह मीणा, सुश्री विमलेश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Pages