जबलपुर. जबलपुर की कौमी एकता सारे देश के लिए मिसाल है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है
हजरत इमाम हुसैन की शहादत का पर्व मुहर्रम. जिसमें 75 प्रतिशत सवारियां गैर मुस्लिम मुजावर रखकर यह पैग़ाम देते हैं कि हजरत इमाम हुसैन की शहादत सम्पूर्ण मानवता के लिए सबक है. उक्ताशय के उदगार कौमी एकता के अध्यक्ष समाजसेवी पप्पू वसीम खान ने वयक्त किए. नया मुहल्ला में जलसए इमाम हुसैन व लंगर में बोलते हुए उन्होंने इमाम हुसैन को बेमिसाल बताया. पप्पू वसीम खान व परिजनों द्वारा आयोजित किए गए लंगर में हजारों अकीदतमंदों ने शिरकत की. जिनमें प्रमुख हैं- मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कदीर सोनी, प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्टस जबलपुर के अध्यक्ष
तालिब हुसैन, पार्षद याकूब अंसारी, ताहिर अली, अकबर खान, अशरफ मंसूरी, शाबान मंसूरी, मुहम्मद अतहर खान आदि. इससे पहले न्याज़ हुई और देश की शांति खुशहाली के लिए दुआएं मांगी गयी.