अनुसूचित जाति एवं जनजातीय वर्ग के पात्र छात्रों से सुपर-80 के लिए 22 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

अनुसूचित जाति एवं जनजातीय वर्ग के पात्र छात्रों से सुपर-80 के लिए 22 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

 

 



जबलपुर-

अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग एवं फिट्जी संस्था के संयुक्त प्रयासों से सुपर -80 कार्यक्रम का संचालन वर्ष 2022-23 से प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें अनुसूचित जाति एवं जनजातीय वर्ग के कुल 40-40 विद्यार्थियों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाकर भोपाल के विभागीय शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में कक्षा 11वीं एवं 12वीं में प्रवेश देकर जेईई की कोचिंग उपलब्ध कराई जायेगी। साथ ही कक्षा 11वीं एवं 12वी का अध्यापन भी साथ-साथ कराया जायेगा।

अनुसूचित जाति एवं जनजाति के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं सी.बी.एस.ई. की कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किये हैं इस योजना हेतु आवेदन कर सके। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त निर्धारित है। इच्छुक छात्र एवं छात्रा अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र में कलेक्ट्रेट के कक्ष कमांक 81 एवं 82 में जमा कर सकते है।


Pages