जबलपुर - आजादी के अमृत महोत्सव पर ध्वज वंदना के साथ राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए ध्वजारोहण किया गया ।माँ भारती संस्था की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति जैन ने बताया "माँ भारती संस्था" द्वारा आजादी को नमन करते हुए 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर 75 मूक पक्षियों को स्वतंत्र कर आसमान में उड़ाया गया। इस अवसर पर 'संस्कृति - द स्कूल ऑफ एक्सीलेंस' शाला में राष्ट्रभक्ति से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें समस्त विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया एवं प्रमाण पत्र दिए गए,साथ ही समस्त बच्चों को मिष्ठान एवं चॉकलेट्स वितरण की गई।
संस्था अध्यक्ष श्रीमती ज्योति जैन ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि वर्तमान पीढ़ी को देश के प्रति जागरूक करना हम सबका कर्तव्य है तिरंगा हमारे राष्ट्रीय गौरव और स्वाभिमान का प्रतीक है, ये गगनचुंबी तिरंगे की लहरें भारत के गौरव गरिमा का पुंज है तिरंगा हमारी आत्मा है, तिरंगा हमारा विश्वास है, तिरंगा हमारा संकल्प भी हैं । अध्यक्षा द्वारा अमृत महोत्सव को नमन करते हुए आजादी के इस 75 वें वर्षग्रंथि पर समस्त नगरवासियों और मां भारती परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं दी समारोह में मां भारती संस्था द्वारा नौनिहालों को स्वतंत्रता की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सचिव सुषमा बजाज,कोषाध्यक्ष उल्का साहू, नीतू खरे,नेहा सीरवानी,मंजू वर्मा,वर्षा साहू, इंदु लता गोल्हानी,के एल बुधरानी, पुष्पा केसरी,उर्मिला साहू,विकास खरे,नीलम साहू,जयंत टेंभरे,मनोज जैन, सुशीला साहू, सीमा राजपूत,सुनंदा शर्मा,उषा बाटी,सविता श्रीवास्तव,सोनू जैन आदि सदस्यों की सहभागिता उल्लेखनीय रही ।