जबलपुर - "माँ भारती संस्था" की अध्यक्ष ज्योति जैन ने बताया "माँ भारती संस्था द्वारा" स्वतंत्रता की 75 वीं वर्ष ग्रंथि पर अमृत महोत्सव के चलते आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस पर 75 मूक पक्षियों को आज 15 अगस्त 2022 को प्रातः 9.10 पर स्वतंत्र कर खुले आसमान में उड़ाया जाएगा जो की पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में होगा,एवं इस अवसर पर शाला 'संस्कृति - द स्कूल आफ एक्सीलेंस' सिविल लाइन्स जबलपुर में तिरंगा फहराने के पश्चात छात्र-छात्राओं के द्वारा राष्ट्रभक्ति से संबंधित आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में संस्था द्वारा विजेता छात्रों को पुरस्कृत एवं प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगें। साथ ही कार्यक्रम समापन के बाद बच्चों को मिष्ठान एवं चॉकलेट्स भी किया जाएगा।