मेधावी छात्रों का "अलंकरण" 4 प्रतिभा सम्मान समारोह सम्यन्न - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

मेधावी छात्रों का "अलंकरण" 4 प्रतिभा सम्मान समारोह सम्यन्न

 








"रॉयल राजपूत ग्रुप" की सराहनीय फहल


सत्यनारायण सिंह राजपूत

जबलपुर - आज के इस डिजिटल युग में समाज के होनहार व प्रगतिशील बच्चों को प्रोत्साहित करने का बीड़ा उठाया है राजपूत क्षत्रिय समाज ने जो लगातार 4 वर्षों से रॉयल राजपूत ग्रुप 10 वीं व 12 वी में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान देकर प्रोत्साहित करता आ रहा है,इस गरिमामय कार्यक्रम में समाज के युवा वर्ग की कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका रही मौका था,"अलंकरण 4 "रॉयल राजपूत ग्रुप द्वारा बांसा तारखेड़ा में मेधावी छात्रों का प्रतिभा सम्मान समारोह 'अलंकरण ' रॉयल राजपूत ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया जिसमें 10 वीं एवं 12वीं कक्षा में 80% से ज्यादा अंक लाने वाले समस्त राजपूत समाज के छात्र छात्राओं को मोमेंटम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सीबीएसई का रिजल्ट देर से आने के कारण यह कार्यक्रम जून माह के स्थान पर अगस्त माह में करना पड़ा यह कार्यक्रम राजपूत भवन बांसा में आयोजित किया गया। जिसमें समाज के 45 विद्यार्थियों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के अध्यक्ष जसवंत सिंह पवार बड्डा मुख्य अतिथि,श्रीराम सिंह दमोह,एवं विख्यात शायर  अशोक मिजाज बद्र द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। विकास पवार द्वारा सरस्वती वंदना एवं छोटे बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में 35 विद्यार्थी बाहर से आए जबलपुर,छिंदवाड़ा,इंदौर, भोपाल,गैरतगंज,सागर,रहली,अमरवाड़ा,देवरी,इंद्राणा,दमोह आदि नगर एवं गांव से अपने अभिभावकों सहित सम्मिलित हुए। सभी का समाज द्वारा स्वागत किया गया पुरस्कार लेने में छात्राओं की संख्या ज्यादा रही दिन भर बारिश होने के बाद भी कार्यक्रम सफल रहा कार्यक्रम का संचालन विख्यात कवि सुरेंद्र सिंह सिसोदिया अनुज द्वारा किया गया,आभार प्रदर्शन राजीव राजपूत गुना ने किया। कार्यक्रम में गोविंद सिंह शिक्षक,उदय सिंह,मुकेश सिंह,रणजीत सिंह,राजेश सिंह,अजय सिंह,नितिन,सिंह,विक्रम सिंह,राजीव बद्री सिंह,बल्लू मासाब,गोविंद सिंह,दिलीप सिंह,विनय सिंह,मनोज सिंह,ब्रजमोहन सिंह,विपिन सिंह,शुभम यश पंवार बच्चों के माता पिता व बड़ी संख्या में मातृशक्ति गरिमामय कार्यकम में उपस्थित रहे।

Pages