3 दिन में विशेषज्ञ डॉक्टर पदस्थ न होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

3 दिन में विशेषज्ञ डॉक्टर पदस्थ न होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

 

 गौरझामर उपस्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ एमबीबीएस डॉक्टर पदस्थ करने ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन    





गौरझामर  - सागर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत गौरझामर जहाँ 7574 मतदाता है, साथ ही अन्य ग्राम पंचायतेँ भी है,जहाँ पुरे क्षेत्र में लगभग 25-30 हजार की आबादी निवासरत है,जिला मुख्यालय से 45 किमी नेशनल हाइवे 26 नं. पर गौरझामर नगर के साथ हमेशा उपेक्षा का शिकार हुआ है, दुर्भाग्य है नगर का कि उपस्वास्थ्य केन्द्र होते हुए भी यहाँ पर अभी तक कोई भी विशेषज्ञ डॉक्टर नही है,अगर कोई बड़ी विपदा आती है,तो 45 किमी दूर सागर जाना पड़ता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। जैसा कि विगत दिनों हुआ एक भयाभय हादसा एक उदाहरण है। नगर के गणमान्य नागरिकों ने हनुमान मंदिर बस स्टैंड पर एक बैठक की गई जिसमें नगर की वरिष्ठ नागरिकों ने बैठक मैं हिस्सा लिया और यहां पर उप स्वास्थ्य केंद्र होने के बाद भी कोई एमबीबीएस या विशेषज्ञ डॉक्टर का ना होना जबकि गौरझामर नगर से लगभग 25 से 30 हजार लोगों की आबादी और इसके अलावा अन्य क्षेत्र से लगी अन्य विधानसभाओं की लोगों का गौरझामर स्वास्थ्य संबंधी आना और डॉक्टर की उपलब्धता नहीं होना यह कहीं ना कहीं प्रशासन की कमी उजागर हो रही है वही बैठक में एक ज्ञापन बनाया गया जिसमें समस्त ग्राम पंचायत की जनता द्वारा विशेषज्ञ डॉक्टर की मांग को रखते हुए थाना प्रभारी आनंद सिह को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया ,जिसमें बताया गया कि यदि गौरझामर उपस्वास्थ्य केन्द्र में 3 दिन में यदि विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति नहीं होती तो लगभग 10 हजार  ग्रामीण जनता मिलकर उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी। क्योंकि विगत दिनों हमारे नवनिर्वाचित सरपंच छोटे विश्वकर्मा का समय पर इलाज ना मिलने से मृत्यु हुई ऐसी अनेकों घटनाएं आए दिन हो रही हैं, जो समय पर इलाज नहीं मिल पाना जबकि लंबे समय से यहां उप स्वास्थ्य केंद्र बना हुआ है पूरी सुविधाएं हैं इसके बाद भी यहां पर विशेषज्ञ डॉक्टर का न होना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। नगर की जनता द्वारा पुलिस थाने पहुंच कर एक लिखित ज्ञापन थाना प्रभारी आनंद सिह को सौंपा गया। जहाँ सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Pages