पंद्रह दिनों में ही 26.35 फीसदी मतदाताओं के आधार नंबर एकत्र बरगी विधानसभा क्षेत्र जिले में पहले स्थान पर - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

पंद्रह दिनों में ही 26.35 फीसदी मतदाताओं के आधार नंबर एकत्र बरगी विधानसभा क्षेत्र जिले में पहले स्थान पर

 




जबलपुर-

    भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं की वोटर आईडी से आधार नंबर लिंक कराने चलाये जा रहे अभियान के तहत पंद्रह दिनों में ही जिले के 26.35 फीसदी मतदाताओं के आधार नंबर संग्रहित किये जा चुके हैं। जिले में वोटर आईडी से आधार नंबर लिंक कराने के प्रति मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कई मतदाता निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्पलाइन एप अथवा नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर ऑनलाइन जाकर अपनी वोटर आईडी को आधार नंबर लिंक करा रहे हैं।

          वोटर आईडीडी से आधार नंबर लिंक करने के अभियान के तहत मतदाताओं के आधार नंबर संग्रहित करने के मामले में विधानसभा क्षेत्र बरगी जिले में पहले तथा विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व सबसे निचले स्थान पर है। बरगी विधानसभा क्षेत्र में 33.72 प्रतिशत मतदाताओं के तथा जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 16.96 फीसदी मतदाताओं के आधार नंबर एकत्र किये गये है।

          उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वोटर आईडी से लिंक करने मतदाताओं के आधार नंबर एकत्र करने का कार्य जिले में एक अगस्त से शुरू किया गया है। मतदाताओं से उनके आधार नंबर एकत्र करने की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के बीएलओ को दी गई है। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से आधार नंबर एकत्र कर रहे हैं। इसके अलावा मतदाता स्वयं वोटर हेल्प लाइन मोबाईल एप अथवा बेव पोर्टल www.nvsp.in पर फार्म 6 बी भरकर अपनी वोटर आईडी से आधार नंबर जुड़वा सकते हैं।

           उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार वोटर आईडी से आधार नंबर लिंक करने के इस अभियान के तहत जिले के कुल 18 लाख 56 हजार 129 मतदाताओं में से अभी तक 4 लाख 89 हजार 159 मतदाताओं के आधार नंबर संग्रहित किये जा चुके है। जिले की सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में बरगी विधानसभा क्षेत्र इस मामले में जिले में पहले स्थान पर है। यहां 33.72 प्रतिशत अर्थात 2 लाख 34 हजार 682 में से 79 हजार 139 मतदाताओं के आधार नंबर एकत्र किये जा चुके है।

          सिहोरा विधानसभा क्षेत्र इस मामले में दूसरे स्थान पर है। विधानसभा क्षेत्र सिहोरा में 32.32 फीसदी अर्थात 72 हजार 515, पाटन में 31.87 फीसदी अर्थात 79 हजार 118, जबलपुर उत्तर में 28.15 फीसदी अर्थात 61 हजार 337, जबलपुर केण्ट में 23.56 फीसदी अर्थात 44 हजार 366,  पनागर में 22.79 फीसदी अर्थात 58 हजार 785,  जबलपुर पश्चिम में 21.84 फीसदी अर्थात 52 हजार 276  तथा विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व में 16.96 फीसदी अर्थात 41 हजार 623 मतदाताओं के आधार नंबर एकत्र किये गये हैं। सिहोरा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 24 हजार 385 है। जबकि पाटन में 2 लाख 48 हजार 236,  जबलपुर उत्तर में 2 लाख 17 हजार 911,  जबलपुर केण्ट में 1 लाख 88 हजार 273,  पनागर में 2 लाख 57 हजार 968,  जबलपुर पश्चिम में 2 लाख 39 हजार 316 तथा विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 45 हजार 358 है। 

Pages