देखने गए युवक की कार बही, लेकिन पिलर में फस गई
जान जोखिम में डाल देखने जा रहे नजारा, समझाइश बेअसर
जबलपुर - कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश से बरगी डेम के 17 गेट खुलने के बाद नर्मदा तटों पर हाईअलर्ट है, वहीं डेम का नजारा देखने जाने वाले जान जोखिम में डाल रहे हैं। भारी जलराशि डेम से छोड़ने के कारण डेम के सामने वाला पुल डूब गया है। आसपास की सभी नदियों के छोटे पुल भी डूब गए हैं, जिसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है, लेकिन इसके बाद भी लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसी ही लापरवाही बीती रात एक कार चालक ने की, जो कि पुल के ऊपर पानी होने के बावजूद भी कार निकालने का प्रयास कर रहा था। वहां खड़े अन्य लोगों की उस समय चींख निकल गई जब पानी के बहाव में संगम कॉलोनी निवासी रतन तिवारी की कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 3395 बहने लगी,लेकिन गनीमत रही कि पुल के पिलर में कार फंस गई। इसके बाद चालक ने कार को मौके पर छोड़ा और अपनी जान बचाकर तत्काल बाहर आ गया, हालांकि सुबह पुलिस ने कार को सकुशल पुल के ऊ पर से बाहर निकाल लिया। बरगी डेम का ऐसा नजारा आपने कभी नहीं देखा होगा। खबर के साथ पोस्ट की गई वीडियो शहर के फोटोजर्नलिस्ट रवींद्र विश्वकर्मा ने डीजीआई मैबिक मिनी-2 तकनीक का इस्तेमाल कर ड्रोन कैमरे से ली है। ड्रोन कैमरा को 360 डिग्री के एंगल में सेट कर यह फोटो ,वीडियो ग्राफी ली गई, जिसमे बरगी डेम एवं माँ नर्मदा का विहंगम दृश्य बड़ा खूबसूरत व मनमोहक नजर आ रहा है।