जबलपुर-
मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने देश के केन्द्र बिंदु करौंदी के पास 34.52 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 132 के व्ही ढ़ीमरखेडा-पनागर लाइन एवं 13.74 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित 132 के व्ही ढ़ीमरखेडा (मुरवारी) सबस्टेशन को 50 एम व्ही ए ट्रांसफार्मर क्षमता के साथ ऊर्जीकृत करने में सफलता प्राप्त की है।
ढ़ीमरखेडा क्षेत्र में उपभोक्ताओ को मिलेगा भरपूर फायदा:-
मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालन अभियंता प्रमोद बेहरे ने बताया कि जापान इंटरनेशनल कोआपरेशन एजेंसी (जायका) द्वारा वित्त पोषित एवं मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा निर्मित किये इस 132 के व्ही सबस्टेशन के निर्माण से ढ़ीमरखेडा, मुरवारी, रमखिरिया, खिरहनी, मझगवां, पान उमरिया, दर्शामन, सिलौडी क्षेत्र के करीब 30 हजार घरेलू एवं कृषि विद्युत उपभोक्ताओं को फायदा पहुॅचेगा । अब उन्हे गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति उचित वोल्टेज और न्यूनतम व्यवधान के साथ उपलब्ध रहेगी।
24 के स्थान पर साढे चार कि.मी. से मिलेगी सप्लाई:-
विद्युत सप्लाई हेतु 220 के व्ही उपकेंद्र पनागर से ढीमरखेड़ा (मुरवारी) हेतु 54 किलोमीटर लंबी 132 के व्ही की लाइन तैयार की गई है। अब उपभोक्ताओं को 132 केव्ही सब स्टेशन मनसकरा से 24 किलो मीटर की 33 के व्ही के लंबे फीडर के स्थान पर 4.5 किलोमीटर फीडर के माध्यम से तथा 132 के व्ही सबस्टेशन स्लीमनाबाद से 33 के व्ही के 30 किलोमीटर लंबे फीडर के स्थान पर 15 किलोमीटर फीडर से विद्युत आपूर्ति की जायेगी।
प्रदेश का 408वां सबस्टेशन :-
ढ़ीमरखेडा (मुरवारी) मध्यप्रदेश का 408वां अति उच्चदाब का सबस्टेशन है । मध्यप्रदेश में इस समय 400 के व्ही के 14 सबस्टेशन, 220 के व्ही के 86 सब स्टेशन तथा 132 के व्ही के 308 सबस्टेशन संचालित हैं । इस सबस्टेशन के लिये अति उच्चदाब लाइनों का निर्माण मेसर्स एल एंड टी तथा सबस्टेशन का निर्माण मेसर्स श्रीम ने किया है।
कटनी जिले का 7वां अति उच्चदाब सब स्टेशन :-
132 के व्ही सबस्टेशन ढ़ीमरखेडा (मुरवारी), कटनी जिले का 7वां अति उच्चदाब सबस्टेशन है । इसके पहले कटनी जिले में 400/220 के व्ही के 01 सबस्टेशन तथा 132 के व्ही के 05 सबस्टेशनों द्वारा विद्युत पारेषण किया जाता था। इस सबस्टेशन के ऊर्जीकृत होने से कटनी जिले की पारेषण क्षमता बढकर 1726 एम व्ही ए की हो गई है। जिसमें 400 के व्ही साइड 630 एम व्ही ए, 220 के व्ही साइड 480 एम व्ही ए तथा 132 के व्ही साइड 616 एमव्हीए है।
मई 1965 में पहला अति उच्चदाब सबस्टेशन बना था कटनी का:-
कटनी में 12 मई 1965 में 132 केव्ही का पहला सबस्टेशन शांति नगर कटनी में बना था । तब उसकी क्षमता 12.5 एमव्हीए की थी जो बढ़कर आज 120 एमव्हीए की हो गई है । इसके अलावा वर्तमान में कटनी जिले में 400 केव्ही सबस्टेशन कटनी, 132 केव्ही सबस्टेशन कैमोर, 132 केव्ही सब स्टेशन बरही, 132 केव्ही सब स्टेशन स्लीमनाबाद एवं 132 केव्ही सब स्टेशन मनसकरा संचालित है । जिनके माध्यम से कटनी जिले में मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी विद्युत पारेषण करती है।