आमानाला क्षेत्र के छह परिवारों के 13 लोगों को अस्थाई कैम्प में शिफ्ट किया गया - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

आमानाला क्षेत्र के छह परिवारों के 13 लोगों को अस्थाई कैम्प में शिफ्ट किया गया

 









जबलपुर-

तेज बारिश के कारण आमानाला क्षेत्र रांझी के छह परिवारों के 13 लोगों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें सामुदायिक भवन में शिफ्ट किया गया है। तहसीलदार रांझी श्री श्याम चंदेले ने बताया कि पीड़ित परिवारों को अस्थाई कैम्प में मूलभूत सभी आवश्यक सुविधायें सुनिश्चित की जावेंगी।

Pages