सिर्फ गर्म पानी नहीं, इसमें ये सफेद चीज मिलाकर नहाने से शरीर की गंदगी के साथ बह जाएंगे ये 10 रोग - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

  
demo-image

सिर्फ गर्म पानी नहीं, इसमें ये सफेद चीज मिलाकर नहाने से शरीर की गंदगी के साथ बह जाएंगे ये 10 रोग

 

गर्म पानी से नहाने के फायदे तो आपने सुना होगा लेकिन नमक वाले गर्म पानी से नहाने के फायदे बहुत कम ही लोग जानते हैं। हेल्दी रहने के लिए रोज सिर्फ सादे पानी से नहाना काफी नहीं है। आयुर्वेद डॉक्टर शरद कुलकर्णी बताते हैं कि गर्म पानी में नमक मिलाकर नहाने से कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है।

 

 भारत में लोग रोज नहाते तो जरूर हैं, लेकिन नहाने के लिए हेल्दी तरीकों का उपयोग कितने लोग करते हैं ये कह पाना मुश्किल है। ऐसे में नहाने के तरीकों में जिक्र आता है नहाने के लिए नमक वाले पानी का उपयोग करना। बाहरी देशों में टब में नहाने का चलन है। और यहां सॉल्ट वाटर से नहाना भी बेहद आम है। ऐसे में नमक वाले पानी के फायदों को जानने के लिए हमने आयुर्वेद डॉक्टर से बात किया।

आयुर्वेद डॉक्टर शरद कुलकर्णी बताते हैं कि गर्म पानी में नमक मिलाकर नहाने से आपकों कई स्वास्थ्य संबंधित फायदे मिल सकते हैं। वह बताते हैं कि नमक के सूक्ष्म और तीक्ष्ण गुण के कारण यह छिद्रों में प्रवेश करके सफाई करने में सक्षम होता है। इसके अवाला इसमें मौजूद औषधीय गुण आपके शरीर को कई गंभीर बीमारियों से बचाने का काम भी कर सकते हैं।

​नहाने के लिए कौन-सा नमक है फायदेमंद

navbharat-times

मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों के इलाज के लिए बाथ स्लाट का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। लंबे समय से एक आसान और सस्ते तरीके के रूप में इसे इस्तेमाल किया जाता रहा है। बाथ स्लाट आमतौर पर मैग्नीशियम सल्फेट (एप्सम नमक) या समुद्री नमक से बने होते हैं, जो आसानी से गर्म पानी में घुल जाते हैं। एक बाल्टी पानी में 1 चम्मच नमक डालकर आप इसका उपयोग कर सकते हैं।

डॉक्टर ने बताया नमक वाले पानी से नहाने के फायदे

navbharat-times

डॉक्टर शरद बताते हैं कि नहाने के लिए गर्म पानी में नमक मिलाकर इस्तेमाल करने से त्वचा में निखार आता है। इसेक अलावा मसल्स पेन से आराम देता है, ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है, और अच्छी नींद को बढ़ावा देने का काम करता है।

​साल्ट बाथ से मिलता है जोड़ों के दर्द से राहत

navbharat-times

साल्ट बाथ मांसपेशियों को आराम देकर और सूजन को कम करके दर्द से राहत पहुंचाने का काम करती है। ऐसे में गठिया, घुटने और कमर दर्द में भी आराम मिल सकता है। इसके अलावा बाथ साल्ट पुरानी सूजन को कम करने में भी प्रभावी होता है।

​इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करता है साल्ट बाथ

navbharat-times

​तनाव से मुक्ति के लिए फायदेमंद है साल्ट बाथ

navbharat-times

गर्म पानी में नमक मिलाकर नहाने थकान और स्ट्रेस दूर होता है। यदि आप ज्यादा तनाव में रहते हैं तो साल्ट बाथ से नहाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इस तरीके से नहाने पर दिनभर कि थकान को मिनटों में दूर हो जाती है, और रात को गहरी और अच्छी नींद आती है।

​त्वचा की सूजन और जलन से राहत दिलाता है साल्ट बाथ

navbharat-times

नहाने के नमक का उपयोग एक्जिमा, सोरायसिस, कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस और एथलीट फुट के कारण होने वाली त्वचा की सूजन और जलन को दूर करने के लिए किया जा सकता है। नहाने के दौरान जलन से बचने के लिए अपने स्नान में 1 कप टेबल सॉल्ट मिलाएं। त्वचा की जलन और सूजन के इलाज के लिए आप एप्सम नमक या समुद्री नमक का भी उपयोग कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

 

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *