मुजफ्फरपुर: अनलॉक-1 में हुई अनोखी शादी, 3 फीट का दूल्हा-ढाई फिट की दुल्हन बने जीवनसाथी - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

मुजफ्फरपुर: अनलॉक-1 में हुई अनोखी शादी, 3 फीट का दूल्हा-ढाई फिट की दुल्हन बने जीवनसाथी


मुजफ्फरपुर
कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे देश में लॉकडाउन के चलते कई लोगों को अपनी शादी टालनी पड़ रही है तो वहीं, कई लोग नियमों का पालन कर शादी कर रहे हैं। लेकिन अनलॉक के पहले की चरण में बिहार के मुज़फ्फरपुर में अनोखी शादी देखने को मिली। जहां तीन फीट का दूल्हा और ढाई फीट की दुल्हन का निकाह हुआ। इस शादी की चर्चा पूरे मुजफ्फरपुर में हो रही है।


दोनों की लंबाई के चलते नहीं हो रही थी शादी
मुजफ्फरपुर के सतपुरा इलाके में 37 वर्ष तक अविवाहित रहे दूल्हा को 29 वर्ष की दुल्हन मिल गई। वार्ड नंबर 33 में रहने वाले फूल बाबू की जन्म के बाद लंबाई नहीं बढ़ी। उनकी लंबाई तीन फीट की ही रह गई। इस वजह से उनकी शादी नहीं हुई। वार्ड नंबर 34 में रहने वाले अख्तर हुसैन की बेटी सरबरी बेगम की भी लंबाई जन्म के बाद ज्यादा नहीं बढ़ी। उनकी लंबाई ढाई फीट ही रह गई। जिसके चलते उसकी भी शादी नहीं हो रही थी।

वार्ड पार्षद ने की दोनों के रिश्ते की बात
ऐसे में वार्ड पार्षद अब्दुल्लाह ने पहल करते हुए वार्ड नंबर 34 में रहने वाले अख्तर हुसैन की बेटी सरबरी बेगम के फूल बाबू से रिश्ते की बात चलाई। जब अब्दुल्लाह ने रिश्ते की बात की तो दोनों परिवार शादी के लिए राजी हो गए। इसके बाद शादी की तैयारियां शुरू हो गईं।

समाज के लोगों ने भी निकाह में मदद
इसके बाद अब्दुल्लाह ने दोनों के परिवार और समाज के साथ मिलकर इन लोगों की शादी की सारी व्यवस्था की और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए दोनों का निकाह सम्पन्न कराया। इन दोनों की शादी से समाज के लोग भी काफी खुश हैं।


Pages