कोरोना: राहुल गांधी के आरोपों पर बोले योगी, उनकी चले तो भारत को इटली बनाकर छोड़ें - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

कोरोना: राहुल गांधी के आरोपों पर बोले योगी, उनकी चले तो भारत को इटली बनाकर छोड़ें


 


लखनऊ
यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ का कहना है कि राहुल गांधी की अगर बातें मानी जाएं तो वह भारत को इटली बना देंगे। कांग्रेस और गांधी परिवार पर कटाक्ष करते हुए योगी ने कहा कि न तो इनके पास देश के लिए कोई एजेंडा है और न इतनी दूरदर्शिता कि वे देश और जनता के भले के बारे में सोच सकें।


योगी ने यह टिप्‍पणी उस समय की जब एक हिंदी दैनिक से बातचीत के दौरान राहुल गांधी के आरोपों का जिक्र हुआ। इटली की गिनती दुनिया भर में कोरोना से पस्‍त देशों में होती रही है। राहुल गांधी लंबे समय से केंद्र और उत्‍तर प्रदेश की सरकार पर कोरोना की पर्याप्‍त टेस्टिंग न कराने का दोष लगाते आए हैं। साथ ही राहुल यह भी कहते रहे हैं कि लॉकडाउन से कोरोना तो कमजोर नहीं हुआ लेकिन देश और प्रदेश की अर्थव्‍यवस्‍था जरूर कमजोर हो गई।


'देश की जनता को मूर्ख बनाया कांग्रेस ने'
इन आरोपों का जवाब देते हुए योगी ने कहा, 'आजादी के बाद से अभी तक कांग्रेस ने देश की जनता को मूर्ख बनाया है। दोषी वही हैं जिन्‍होंने 6 दशक तक शासन किया और नारों के सिवा कुछ नहीं दिया। देश में टेस्टिंग सुविधा का जिक्र करते हुए योगी ने कहा, 'भारत में जब कोरोना ने दस्‍तक दी तब उसकी जांच के लिए देश में एक लैब थी अब लगभग साढे़ 6 सौ टेस्टिंग लैब हैं। हर रोज दो लाख टेस्‍ट हो रहे हैं। यह पीएम मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम है।'

'यूपी में युद्धस्‍तर पर मेडिकल स्‍क्रीनिंग हो रही'
यूपी में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं पर योगी का कहना था, 'यूपी में 23-24 करोड़ की आबादी में एक लाख चिकित्‍साकर्मियों की स्‍क्रीनिंग टीम हर रोज काम कर रही है। यह टीम घर-घर जाकर टेस्‍ट कर रही है। करीब 32 लाख प्रवासी श्रमिक प्रदेश में आए हैं। उनकी मेडिकल स्‍क्रीनिंग की कार्रवाई युद्धस्‍तर पर चल रही है।'

'कोरोना पर राजनीति कर रही कांग्रेस'
कांग्रेस पर कोरोना के बहाने राजनीति करने का आरोप लगाते हुए योगी ने कहा, 'जो लोग कोरोना संकट के समय इस लड़ाई में सहयोग देने की जगह राजनीति कर रहे हैं वे इस देश की जनता का अपमान कर रहे हैं। ऐसे लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर रहे हैं।'


Pages