जयपुर।
प्रदेश में लगातार कोविड़-19 के खिलाफ जंग लड़ रहे पुलिसकर्मियों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवाद किया। ऐसा पहली बार था कि जब मुख्यमंत्री ने पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के अधिकारियों के साथ थाना स्तर तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने पुलिसकर्मियों के लिए चार बड़ी सौगातों की घोषणा भी कर दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोविड़-19 जंग में योद्धा की भूमिका निभा रहे पुलिसकर्मियों की हौंसला आफजाई करते हुए उनके कार्यों की सराहना की भी।
ये है चार बड़ी घोषणा
मुख्यमंत्री ने संवाद के दौरान कहा कि अब पुलिसकर्मी स्थाई रूप से रोडवेज बसों में पासेज के जरिए यात्रा कर पाएंगे। साथ ही उन्होंने हाउसिंग बोर्ड, यूआईटी, जेडीए सहित कई अन्य संस्थाओं के जरिए उन्हें आवासीय सुविधा देने की भी बात कहीं। इसी तरह पुलिस लाइ आर्म्ड बटालियन और पुलिस ट्रेनिंग सेंटरों में चिकित्सा सुविधा को मजबूत बनाने को लेकर भी विचार रखे। उन्होंने कहा कि इन सभी जगह अब पुलिसकर्मियों की सालाना निःशुल्क जांच करवाने की व्यवस्था की भी की जाएगी। साथ ही प्रदेश में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस पदकों भी नवाजा जाएगा।
पुलिस ने पेश की अपनी मानवीय छवि
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान जहां गहलोत ने पुलिसकर्मियों के लिए चार बड़ी योजनाओं की घोषणा की। वहीं इसके साथ ही इस दौरान गहलोत प्रदेश के पुलिसकर्मियों की सराहना करते भी नहीं थके। गहलोत ने कहा कि प्रदेश के पुलिसकर्मियों ने कोविड-19 महामारी के काल में अपना कर्तव्य निभाते हुए मानवीय छवि को भी पेश किया है, जो काफी सराहनीय है।