जबलपुर
सभी कंटेनमेंट क्षेत्र सहित शहर के अन्य गली-मोहल्लों में घूम-घूम कर शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय एवं महाविद्यालय के चिकित्सकों की टीम द्वारा वितरित की जा रही नि:शुल्क रोग प्रतिरोधक औषधियों से अब तक एक लाख 35 हजार परिवारों के 6 लाख 8 हजार व्यक्ति लाभान्वित हो चुके हैं। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डॉ एलएल अहिरवाल ने बताया कि नि:शुल्क औषधि वितरण के इस कार्य में आयुर्वेद महाविद्यालय से डॉ सायमा अंसारी, डॉ सुबोध जैन, डॉ शैलेन्द्र मुकाती, डॉ ज्योति सिंह, डॉ रचना तिवारी, डॉ शुभम जैन एवं महाविद्यालय की रासेयो इकाई प्रभारी डॉ पंकज मिश्रा एवं मो. रजा सिद्दीकी तथा स्वयं सेवक शामिल हैं। साथ ही सार्थक एप के माध्यम से जानकारी डॉ दुर्गेश प्रसाद गुप्ता, नोडल अधिकारी द्वारा ऑनलाइन प्रविष्टि की जा रही है।
साथ ही सुखसागर मेडिकल कॉलेज के क्वॉरेन्टाइन सेन्टर में आयुर्वेदिक औषधि आरोग्य कषाय-20 का वितरण डॉ. ओवेद अहमद अंसारी, डॉ. रवि नारायण प्रजापति एवं मनीष राय के निर्देशन में किया जा रहा है । इस कार्य की मानीटरिंग संस्था प्रमुख डॉ एलएल अहिरवाल के निर्देशन में डॉ आरके गुप्ता एवं डॉ मनोज सिंह द्वारा की जा रही है।