जबलपुर: नवीन वेबसाइट में संभागायुक्त ने किया वेबसाइट का शुभारंभ - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

जबलपुर: नवीन वेबसाइट में संभागायुक्त ने किया वेबसाइट का शुभारंभ

जबलपुर:


 


संभाग आयुक्त महेशचंद्र चैधरी ने संभाग के जिलों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाली नवीनतम वेबसाइट श्रंइंसचनतकपअपेपवदउच.दपब.पद का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपायुक्त राजस्व निमिषा जायसवाल और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आशीष शुक्ला मौजूद थे।


       जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री शुक्ला ने इस वेबसाइट में उपलब्ध जानकारियों से अवगत कराया।उन्होंने वेबसाइट को और बेहतर बनाने के लिए संभागायुक्त के सुझाव प्राप्त किए। नवीन वेबसाइट में जबलपुर संभाग की प्रशासनिक, जनसांख्यिकी, उत्पादकता, सार्वजनिक उपयोगिताए, पर्यटन स्थल ,प्रमुख व्यंजन ,मानचित्र, प्रमुख समारोह आदि महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ मीडिया गैलरी का समावेश किया गया है। इस वेबसाइट का उपयोग दृष्टिबाधितों  द्वारा भी किया जा सकता है। इस पोर्टल का निर्माण और  होस्टिंग एनआईसी के द्वारा की गई है।


Pages