जबलपुर :
कलेक्टर भरत यादव के निर्देशानुसार मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज सोमवार को गोरखपुर अनुविभाग में करीब 100 व्यक्तियों पर 12 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है । अनुविभागीय अधिकारी गोरखपुर आशीष पांडे के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में तहसीलदार गोरखपुर, नगर निगम के जोन क्रमांक चार की जोन अधिकारी मीना पटेल एवं क्षेत्र के स्वास्थ निरीक्षक भी शामिल थे ।