जबलपुर
कोरोना से स्वस्थ होने पर आज रविवार को तीन व्यक्तियों को नई गाईड लाइन के मुताबिक सुखसागर कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है । इनमें घसिया कॉलोनी ठक्करग्राम का एक तथा बेलबाग टोरिया के दो व्यक्ति शामिल हैं । तीनों को अगले सात दिनों के लिये सुखसागर स्थित क्वारेन्टीन सेंटर में रखा जायेगा । इन तीन लोगों के साथ ही जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 179 हो गई है ।