जबलपुर: कोरोना से स्वस्थ होने पर तीन डिस्चार्ज - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

जबलपुर: कोरोना से स्वस्थ होने पर तीन डिस्चार्ज

जबलपुर


कोरोना से स्वस्थ होने पर आज रविवार को तीन व्यक्तियों को नई गाईड लाइन के मुताबिक सुखसागर कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है ।  इनमें घसिया कॉलोनी ठक्करग्राम का एक तथा बेलबाग टोरिया के दो व्यक्ति शामिल हैं । तीनों को अगले सात दिनों के लिये सुखसागर स्थित क्वारेन्टीन सेंटर में रखा जायेगा ।  इन तीन लोगों के साथ ही जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 179 हो गई है ।


Pages