जबलपुर :
कोरोना से स्वस्थ होने पर आज सोमवार को सुखसागर कोविड केयर सेंटर से नया मोहल्ला निवासी 56 साल के एक व्यक्ति को डिस्चार्ज कर दिया गया है । नई गाईड लाइन के अनुसार स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये गये इस व्यक्ति को अगले सात दिनों के लिये सुखसागर स्थित क्वारेन्टीन सेंटर में कवारेन्टीन किया गया है । इसे मिलाकर जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अब 180 हो गई है । जबकि कल रविवार की रात हुई एक 73 वर्षीय पेशेंट की मृत्यु को शामिल करने के बाद जबलपुर में कोरोना से हुई मृत्यु की संख्या बढ़कर 10 हो गई है ।