जबलपुर :
कोरोना से स्वस्थ्य होने पर आज बुधवार 3 जून को सुखसागर कोविड केयर सेंटर से 6 और मेडिकल कालेज के सुपर स्पेषिलिटी हास्पिटल से एक व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया । सुखसागर कोविड केयर सेंटर से नई गाइड लाईन के अनुसार डिस्चार्ज किए गए सभी 6 व्यक्तियों को घर में क्वारंटीन की सुविधा न होने की वजह से सुखसागर स्थित क्वारंटीन सेंटर में षिफ््ट किया गया है । जबकि मेडिकल कालेज के सुपर स्पेषिलिटी से डिस्चार्ज किए गए व्यक्ति को आईसोलेषन की अवधि पूरी होने पर सीधे घर भेजा गया है।