जबलपुर :
कलेक्टर श्री भरत यादव ने षहर में नये बनाये गये दोनों कण्टेनमेंट छोटी ओमती एवं पुत्रीषाला का भ्रमण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को यहां सभी बंदिषों का सख्ती से पालन कराने और आवाजाही को पूर्णतः प्रतिबंधित करने के निर्देष दिये है । कलेक्टर के साथ जिला पंचायत की सीईओ प्रियंक मिश्रा भी थे ।
श्री यादव ने भ्रमण के दौरान दोनों कण्टेनमेंट क्षेत्र के रहवासियों को आवष्यक वस्तुओं की घर-घर आपूर्ति सुनिष्चित कराने के निर्देष भी दिये है । उन्होंने कण्टेनमेंट जोन में सी.सी.टी.व्ही. कैमरे लगाकर निगरानी के निर्देष दिये है । कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अमले के माध्यम से कण्टेनमेंट जोन में घर-घर स्वास्थ्य सर्वे करने तथा हाईरिस्क व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें संस्थागत क्वारण्टीन सेंटर भेजने की हिदायत भी दी तथा उनके सेम्पल लेने के निर्देष दिये।
श्री यादव ने इस मौके पर नजदीक स्थित सामुदायिक भवन और गीता भवन में क्वारण्टीन सेंटर बनाने की बात भी कही ।
कलेक्टर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कण्टेनमेंट जोन में स्थित आवष्यक वस्तुओं की आपूर्ति की दुकानों को खोलने की नई गाअड लाइन में दी गई अनुमति के मुताबिक प्लान तैयार करने के निर्देष देते हुये कहा कि कैसे इन दुकानों में सभी सावधानियों के साथ खोला जा सकता है । इस पर खास ध्यान दिया जाये । उन्होंने दोनों कण्टेनमेंट जोन के रहवासियों से घरों में ही रहने का आग्रह किया ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और उन्हें कण्टेनमेंट बंदिषों से जल्दी निजात मिल सके ।
कलेक्टर ने कण्टेनमेंट जोन के भ्रमण के दौरान नगर निगम के अपर आयुक्त राकेष अयाची, एस.डी.एम. मनीषा वास्कले, तहसीलदार राजेष सिंह एवं क्षेत्र के पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे ।