जबलपुर: कलेक्टर ने किया ज्ञानोदय क्वारेन्टीन सेंटर का निरीक्षण क्वारेन्टीन में रखे गये लोगों से जाने हालचाल - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

जबलपुर: कलेक्टर ने किया ज्ञानोदय क्वारेन्टीन सेंटर का निरीक्षण क्वारेन्टीन में रखे गये लोगों से जाने हालचाल

जबलपुर:


     कलेक्टर भरत यादव ने आज रविवार को शारदा नगर रांझी स्थित ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया और यहां क्वारेन्टीन किये गये कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के निकट संबंधियों के हालचाल जाने । 


     श्री यादव ने इस मौके पर इस क्वारेंटीन सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा भी लिया ।  उन्होंने क्वारेन्टीन में रखे गये लोगों से उन्हें मिल रही भोजन एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी भी ली ।  सभी ने कलेक्टर को बताया कि भोजन अच्छा मिल रहा है और उन्हें यहां किसी तरह की कोई समस्या नहीं है ।  


     कलेकटर ने इस अवसर पर ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय के नये बने छात्रावास भवनों का भी अवलोकन किया और यहां उपलब्ध सुविधाओं के लिहाज से बिना लक्षण वाले अथवा माइल्ड कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार के लिए इसे कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए उपयुक्त बताया । श्री यादव ने नये छात्रावास भवनों में कोविड केयर सेंटर के लिहाज से पानी की आपूर्ति और बिस्तर आदि के समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने की हिदायत संबंधित अधिकारियों को दी । श्री यादव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं ।  उन्होंने इस मौके पर क्वारेन्टीन अवधि पूरी करने पर छुट्टी दिये जाने के समय संबंधित व्यक्ति को डिस्चार्ज प्रमाण पत्र भी प्रदान करने के निर्देश दिये हैं ।  ताकि यदि वे कहीं ड्यूटी कर रहे हैं तो उन्हें क्वारेन्टीन अवधि का वेतन मिलने में कठिनाई न हो । 


     ज्ञानोदय क्वारेन्टीन सेंटर के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष मिश्रा, एसडीएम रांझी मनीषा वास्कले, डॉ. संजय जैन आदि भी मौजूद थे ।  इस अवसर पर बताया गया कि ज्ञानोदय सेंटर में फिलहाल 115 लोगों को क्वारेन्टीन में रखा गया है । यदि इस आवासीय विद्यालय को कोविड केयर सेंटर बनाया जाता है तो यहां 300 से अधिक मरीजों को आइसोलेशन में रखा जा सकता है ।


Pages