जबलपुर: अब रात्रि 8.30 बजे तक ही खुल सकेगी दुकानें संषोधित आदेष जारी - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

जबलपुर: अब रात्रि 8.30 बजे तक ही खुल सकेगी दुकानें संषोधित आदेष जारी

जबलपुर:


                जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने अनलाॅक-वन के तहत कल जारी आदेष में संषोधन कर बफर और ग्रीन जोन में दुकानों के खुलने का समय अब प्रातः 7 बजे से रात 8.30 बजे तक निर्धारित कर दिया है । आदेष में संषोधन दुकानदारों की सुविधा के मद््देनजर किया गया है ताकि वे समय पर अपनी दुकानें अथवा प्रतिष्ठान बंद कर रात्रिकालीन कफ््र्यू (रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक) के पहले अपने घर पहुंच सके।


Pages