जबलपुर: आज से निर्धारित समय पर खुलेंगे बैंक कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने जारी किया आदेश - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

जबलपुर: आज से निर्धारित समय पर खुलेंगे बैंक कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने जारी किया आदेश

जबलपुर:


कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भरत यादव ने जिले के अंतर्गत सभी बैंक शाखाओं व कार्यालयों को सोमवार एक जून से निर्धारित समय (लॉकडाउन के पूर्व का समय) से बैंकिंग कार्य संपादित करने का निर्देश दिया है। बैंकिंग कार्य के दौरान भारत सरकार, राज्य सरकार एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है। एक जून से सभी एटीएम खुले रहेंगे तथा उसमें पर्याप्त राशि की उपलब्धता रहेगी।


कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा है कि कोरोना वायरस से सुरक्षा की दृष्टि से समस्त बैंक शाखाएं, कार्यालय कियोस्क आदि पर फिजिकल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन आदि की व्यवस्था संबंधित बैंक शाखा द्वारा सुनिश्चित की जाए। साथ ही बैंक स्टाफ एवं ग्राहकों को फेस मॉस्क लगाना अनिवार्य किया गया है। यह आदेश एक जून से जिले में प्रभावशील हो गया है।


Pages