पटना
कोविड-19 के बीच ही बिहार विधान सभा के चुनाव होंगे। अनलॉक-1 में मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद समय पर चुनाव कराने के संकेत दिए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी DM को चुनाव संबधित सभी तैयारी को शुरू करने का निर्देश दिया है। इसमें ईवीएम मशीन से लेकर जितने भी तरह के चुनावी सम्बंधित कामकाज होते हैं, उन्हें आगे बढ़ाने का भी निर्देश दिया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिले के डीएम को निर्देश दिया कि वोटर लिस्ट, वोटर आईडी, ईवीएम की स्थिति को लेकर उसकी रिपोर्ट निर्वाचन आयुक्त उपलब्ध कराएं।
लंबे समय तक कोरोना संक्रमण के रहने का है अंदेशा
बिहार निर्वाचन के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कहा कि कोरोना संक्रमण फिलहाल लंबे समय तक रहेगा। लेकिन अब इसी कोरोना संक्रमण से बचते हुए सभी को काम करना है, लिहाजा हमलोगों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कोविड-19 में हो रही परेशानी पर कहा कि ऐसी परिस्थिति में ही चुनाव को लेकर तैयारी करनी है। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग का जो निर्णय होगा, उसी के अनुरूप चुनाव की तैयारियों को आगे का रूप दिया जाएगा।
बीजेपी-जेडीयू पहले से ही चुनाव के लिए है तैयार
लॉकडाउन के बाद अब देश में अनलॉक-1 का फेज चल रहा है। धीरे-धीरे बाजार, शॉपिंग मॉल, दफ्तर आदि खुलने लगे हैं। ऐसे में अनलॉक-1 के पहले ही दिन भारत निर्वाचन आयोग ने 18 राज्यसभा के चुनाव की तिथि की घोषणा भी कर दी है। आज बिहार में भी समय पर चुनाव की आहट सुनने को मिल चुकी है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने भी कहा था कि बिहार में समय पर ही चुनाव होने चाहिए। इसके पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी यह कह चुके थे कि वो चाहते हैं कि बिहार में समय पर चुनाव हो क्योंकि कोरोना की वजह से अब लंबे समय तक हमें कोरोना से बचाव करते हुए ही काम करना होगा। इस लिहाज से बीजेपी और जेडीयू ने चुनाव की तैयारी शुरू भी कर दी है।
हालांकि इस बार संभवतह आम चुनाव की तरह मैदान नहीं भरे जाएंगे। बड़े नेताओं की बड़ी रैली को प्रत्यक्ष सुनना शायद ही संभव हो सकेगा। लिहाजा बीजेपी ने परिस्थिति के अनुसार, अपने आप को ढ़ाल लिया। अब बीजेपी डिजिटल माध्यम से वर्चुअल रैली कर जनता और कार्यकर्ताओं को अपने पक्ष में मोटिवेट करने की कोशिश करेगी।
विपक्ष के अंदरखाने में भी चुनाव की चल रही है तैयारी
हालांकि बिहार विधानसभा चुनाव की पहली आहट आज सुनने को मिली है। लेकिन स्थिति को भांपते हुए विपक्ष की ओर से भी चुनावी तैयारी भीतर ही भीतर की जा रही है। आरजेडी का लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर होना भी चुनावी तैयारी के रणनीति का ही एक हिस्सा था। बिहार में बढ़ते क्राइम और प्रवासी मजदूरों के जरिए विपक्ष द्वारा नीतीश सरकार को नाकाम साबित करने की कोई मौका नहीं छोड़ा जा रहा। नीतीश सरकार पर हमला बोलकर विपक्ष अपने कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने और उन्हें सक्रीय करने के लिए हर तरह के तरीके अपना रही है। कोरोना काल में हर जिले में जाकर कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बातचीत संभव नहीं है। ऐसे में विपक्ष के नेता भी सोशल मीडिया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में जूट जाने का निर्देश दे रहे हैं।