विधिक सेवा प्राधिकरण ने दिया 90 जरूरतमंद परिवारों को नि:शुल्क राशन किट - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

विधिक सेवा प्राधिकरण ने दिया 90 जरूरतमंद परिवारों को नि:शुल्क राशन किट

जबलपुर 


      कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के दौरान रोजी-रोटी छिन जाने से अनेक असमर्थ परिवार जीवनयापन हेतु अन्न संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे जरूरतमंद परिवारों की सहायता हेतु विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 जारी की गई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर को इस हेल्पलाइन नंबर से अवगत कराए जाने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सामाजिक संस्था जन साहस संस्था के सहयोग से समन्वय कर सिहोरा, कुण्डम, पनागर, बरगी, शहपुरा, कटंगी, पाटन तथा मझौली के ग्रामीण अंचल में 90 जरूरतमंद परिवारों को नि:शुल्क राशन किट जिसमें दाल-चावल, आटा, शक्कर, तेल, नमक, साबुन आदि रोजाना उपयोग के वस्तु सम्मिलित हैं उपलब्ध कराई गई।


      इस दौरान 50 ऐसे परिवार भी शामिल किए गए जो अपराध पीड़ित परिवार थे। जन साहस संस्था द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समन्वय से 20 यौन अपराध पीड़ित परिवार के खातों में प्रति परिवार दो-दो हजार रूपए की राहत राशि का भी वितरण कर उन्हें तात्कालिक सहायता भी उपलब्ध कराई गई।


      इसी प्रकार निकट भविष्य में तिलहरी में बसाए गए मदनमहल पहाड़ियों से विस्थापित किए गए असमर्थ परिवारों को चिन्हित किया जाकर जन साहस संस्था द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समन्वय से 780 असमर्थ परिवारों के लिए नि:शुल्क राशन किट उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शरद भामकर द्वारा अवगत कराया गया कि न्यायमूर्ति संजय यादव कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं श्रीमती गिरिबाला सिंह सदस्य सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लगातार विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रोत्साहित कर पलायन कर रहे श्रमिक व लॉकडाउन से उत्पन्न रोजी-रोटी संकट वाले परिवारों तक पहुंचकर तत्काल उन्हें नि:शुल्क सहायता दिलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं तथा रोजाना किए गए कार्यों की मॉनीटरिंग भी की जा रही है।


      जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रदीप सिंह ठाकुर ने अवगत कराया मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राशन किट वितरण के लिए मोबाइल वैन भी उपलब्ध कराया गया है। यह भी उल्लेखनीय है जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जिले की बॉर्डर से गुजर रहे प्रवासी मजदूरों को नि:शुल्क चाय-नाश्ता व भोजन पैकेट एवं ग्लूकोज व इलेक्ट्राल के वितरण कार्य भी अपने पीएलव्ही एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के समन्वय से कर रहा है। जिसके संबंध में असमर्थ परिवार व प्रवासी मजदूरों ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व संदर्भित संस्थाओं का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया है। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय शुक्ला प्रतिदिन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी के कार्यों की मॉनीटरिंग करते हुए प्रोत्साहन देते हुए और अच्छा कार्य करते हुए ज्यादा से ज्यादा असमर्थों तक पहुंचकर विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नि:शुल्क राहत प्रदान किए जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।  


Pages