लॉकडाउन में एक तेल कंपनी के कैशियर ने सैलरी न मिलने से नाराज होकर अपनी ही कंपनी में लूट की साजिश रच डाली। कैशियर ने पुलिस को 7.16 लाख रुपये की लूट की सूचना दी। जांच के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी कैशियर और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
कालिंदी कुंज पुलिस के मुताबिक, बृहस्पतिवार को सूचना प्राप्त हुई थी कि दो बदमाशों ने एक युवक से 7.16 लाख रुपये लूट लिए हैं। सूचना पर पुलिस आगरा कैनाल रोड स्थित इको पार्क के पास पहुंची।
शिकायतकर्ता नरेश कुमार बैरवा ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली के फतेहपुर बेरी में त्रिलोक गोयल की एक रिफाइंड तेल कंपनी में कैश कलेक्शन का काम करता है। उसने बदरपुर, जैतपुर और नेब सराय क्षेत्र में विभिन्न स्थानों से नकदी एकत्र की।
शाम करीब 5.15 बजे आगरा नहर रोड पर उसे बाइक सवार दो बदमाशों ने रोक लिया और पिस्तौल दिखाकर नकदी लूट ली। शिकायत पर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो कैशियर एक दुकान के पास बाइक सवार संदिग्ध लोगों से बातचीत करता नजर आया। पुलिस ने कैशियर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
नरेश ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उसे वेतन नहीं दिया जा रहा था और मालिक का व्यवहार भी अच्छा नहीं था। उसने बदला लेने के लिए अपने दो सहयोगियों हरीश और ज्योतिष के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी।