तखतपुर के पास करींब 125 घन मीटर अवैध भण्डारित रेत पर हुई थी कार्यवाही
उमरिया से अशोक गौटिया की रिपोर्ट
रेत अवैध भंडारण की तकवारी में लगे खनिज सिपाही के साथ बुधवार की रात मारपीट की गई है।इस मामले में खनिज सिपाही संतोष दुबे ने विधिवत लिखित शिकायत दी है,जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 323,294,506,34,353 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।इस मामले में पीड़ित सिपाही ने बताया कि अवैध भंडारण की तकवारी के दौरान बुधवार की रात 9 बजे दो अज्ञात युवक आसमानी रंग की स्कूटी पर मौके पर पहुंचे और बदसलूकी कर मारपीट करने लगे,अचानक हुवे इस हमले में हम सुरक्षित होने का प्रयास करते तब तक वो दोनो घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।उन्होंने यह भी बताया कि दोनों आरोपी नकाबपोश थे,जिस वजह से उन्हें पहचाना नही जा सका है।खनिज अधिकारी मान सिंह ने बताया कि कलेक्टर स्वरोचिष सोमवशी के निर्देशन पर अभी हालिया हफ़्ते में ग्राम बड़ेरी (तखतपुर) के करींब 15 डम्फर अवैध रेत भंडारण पर कार्यवाही की गई थी, भण्डारित रेत को वही खनिज,राजस्व एवम वन विभाग की मदद से वही जप्त कर निगरानी में रखी गयी थी,इसी बीच बुधवार की रात मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।
ढील के बाद माफियाओ में बढ़ी एक्टिविटी
लॉक डाउन में आंशिक छूट के बाद से ही रेत माफिया फिर क्षेत्रीय स्तर पर सक्रिय हो गए है,रेत उत्खनन एवम परिवहन को लेकर कलेक्टर के कड़े निर्देश के बाद भी जिस तरह रेत माफिया बेख़ौफ़ स्याह रात में उत्खनन एवम परिवहन कर रहे है, गम्भीर विषय है।अभी सोमवार को ग्राम कचरवार स्थित उमरार नदी से रेत उत्खनन एवम ट्रैक्टर से परिवहन कर रहे रेत माफियाओ का ग्रामीणों से किसी बात पर विवाद हो गया था,हालांकि बाद में किसी तरह विवाद थमा है,कुल मिलाकर जिस तरह माफियाओं के हौसले बुलंद है,और वे जिले में बेख़ौफ़ होकर नदी नालों को छलनी कर रहे है,उससे ये कयास लगाया जाना गलत नही होगा कि कोई जिम्मेदार ही इनका रहनुमा है,शायद इन्ही कारणों से इनकी बेख़ौफी इस हद तक बढ़ गयी है कि शासकीय सेवको को भी अब ये मारपीट से गुरेज नही कर रहे।खनिज सिपाही की लिखित शिकायत के बाद देखना होगा पुलिस कब तक नकाबपोश तक पहुंच पाती है,और कब तक नकाबपोश को कानूनी शिकंजे में ले पाती है।